अब भारतीय रेलवेज़ ने नए रूल लागू कर दिए है । जैसे पहले corona के समय पे भी भारतीय रेलवे ने कई नए रूल लगा दिए थे।
अब स्लीपर क्लास में यात्रा कर रहे यात्रियो को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा।
पहले कई बार रेलवे से यात्रा कर रहे यात्रियों को इस परेशानी का सामना करना पड़ता था के वो आराम से सो नहीं पाते थे। लोग कभी लाइट जगा देते थे या फर कभी ऊंची आवाज़ में म्यूजिक चला लेते थे।
इस शिकायत को मद्देनजर रखते हुए इंडियन रेलवेज़ ने ये रूल लागू कर दिया के रेलवे कोच में कोई भी रात के समय लाइट ऑन नही करेगा और ना ही ऊंची आवाज में म्यूजिक सुनेगा।
और अगर कोई रेलवे के बनाए नियमों की उलांगना करता है तो उस पर कानूनी करवाही की जायेगी।